अद्रकाश खुराना — एक ताक़तवर बिज़नेस टायकून और खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन, जिसे कोई नहीं समझ पाया। उसकी ज़िंदगी में सब कुछ था... सिवाय एक के — अवीरा सहगल। बेपरवाह, चुलबुली और आज़ाद ख्यालों वाली अवीरा को नहीं पता कि उसकी हर छोटी-बड़ी ख़ुशी की वजह कोई छिपी हुई परछाईं है। वो परछाईं जो उसका हर सपना चुपचाप पूरा करती है — उसका पागलपन, उसका जुनून। पर कब तक? जब एक दिन ये परछाईं हक़ जताने सामने आएगी, क्या तब भी अवीरा उतनी ही आज़ाद रहेगी? ये कहानी है प्यार, पागलपन और हद से आगे बढ़े जुनून की।
chapters

Show your support





Write a comment ...